Bihar news in hindi : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम मोदी और उनकी मां को गाली देने वाले एक शख्स को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की भवानीपुर पंचायत के भपुरा निवासी अनीश कुरैशी के पुत्र मो. रिजवी उर्फ राजा (25) के रूप में हुई है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दरभंगा में सिमरी थाना क्षेत्र के अतरबेल बिठौली चौक पर बने मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कौन है मोहम्मद रिजवी : बताया जा रहा है कि रिजवी पंचर दुकान चलाता है। वह कांग्रेस का पदाधिकारी नही, स्थानीय नेताओं का समर्थक है। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने ही राहुुल गांधी को बदनाम करने के लिए उसे कांग्रेस के मंच पर भेजा था। ALSO READ: पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी पर पटना में बवाल, भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लाठी और पत्थर
FIR में कांग्रेस नेता का भी नाम : भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिक की गई। मामले में कांग्रेस नेता मो. नौशाद सहित अन्य को आरोपित किया गया है।
कांग्रेस नेता ने मांगी माफी : उधर, मो. नौशाद ने इंटरनेट मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया है। इसमें घटना को लेकर माफी मांगी है। कहा है कि इस घटना को एक किशोर के द्वारा घटित किया गया है। जिसकी लोगों ने धुनाई भी की है। मंच से लोगों ने विरोध भी किया था।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता और जाले विधानसभा सीट से टिकट पाने के इच्छुक मोहम्मद नौशाद ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह वीडियो मेरे वहां से रवाना होने के बाद बनाया गया था। मैंने अभी तक क्लिप नहीं देखी है। फिर भी, अगर ऐसा कुछ हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।
edited by : Nrapendra Gupta
You may also like
MG M9 EV का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन या Volvo XC60 का क्लासिक स्कैंडिनेवियन लुक, किस पर आएगा दिल?
टिकट` की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा