कुंडलिया छंद - 1
तृतीया का पावन दिवस, शुभ मुहूर्त सुख धाम।
दान पुण्य का पर्व है, सकल सुमंगल नाम।
सकल सुमंगल नाम, पितर को भोग लगाओ।
लक्ष्मी का है धाम, धान्य धन सब कुछ पाओ।
कह सुशील कविराय, दिवस यह मंगलदाई।
भरे रहें भंडार, तृतीया अक्षय आई।।
कुंडलिया छंद - 2
पावन अक्षय पर्व पर, करें दान भरपूर।
पितरों के आशीष से, मिटे सकल नासूर।।
मिटे सकल नासूर, पाप सब क्षय हो जाते।
भरे रहें धन धान्य, कीर्ति यश बल सब पाते।
कह सुशील कविराय, परशु जी का अभिनंदन।
अक्षय हों शुभ कर्म, तृतीया यह है पावन ।।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ALSO READ:
You may also like
Jat Movie Success : जाट की कामयाबी सेलिब्रेट कर रहे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ डलहौजी में रोमांटिक वेकेशन
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
सिर्फ 2 हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाना है, तो खाओ यह सस्ती चीज
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए