राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो उन पर तरह-तरह के आरोप लगते हैं। कोई उन्हें किसी मुद्दे पर ट्रोल करता है, तो कोई कहता है कि वो सिर्फ घूमने-फिरने जाते हैं।
लेकिन अब एक शख्स ने ऐसे दावे किए हैं, जो सुनकर आप दंग रह जाएंगे।
इस शख्स के मुताबिक, राहुल गांधी शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। उनका परिवार विदेश में रहता है, इसलिए वो बार-बार वहां जाते रहते हैं।
राहुल गांधी को लेकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि एक ज्योतिषी है। podcast.with.mayur नाम के इंस्टाग्राम चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है।
लंदन में रहता है राहुल गांधी का परिवार?राहुल गांधी की शादी को लेकर सवाल किया गया था कि, ‘क्या राहुल गांधी का विवाह हो चुका है?’ इस पर ज्योतिषी ने कहा, ‘सौ प्रतिशत शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं उसके। एक बेटी है, एक बेटा है। भारत से बाहर हैं और मुझे लंदन में दिख रहे हैं। वो बाहर जाते हैं बच्चों से मिलने।’ राहुल गांधी की शादी के इस दावे ने लोगों को हिला दिया है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये सच है। हालांकि सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी बातें झूठी निकलती हैं। इस वीडियो के आने के बाद लोगों के कमेंट्स भी आने लगे हैं। राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है। देखना होगा कि इस वीडियो पर उनका क्या रिएक्शन आता है और इसमें कितनी सच्चाई है।
लोगों के कमेंट्सView this post on InstagramA post shared by Mayur Devadiga (@podcast.with.mayur)
राहुल गांधी की शादी के दावे को किसी ने सही बताया है, तो किसी ने कहा कि ये बस बकवास है। किसी ने कमेंट किया कि इसलिए वो बाहर जाते रहते हैं, तो किसी का कहना है कि वो अभी शादी नहीं कर सकते। राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और इस वक्त भारत की राजनीति को बदलने की कोशिश में लगे हैं।
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ