बरेली। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। आरोपी पत्नी ने चाय में चूहे मारने की दवा मिलाकर अपने पति को पिला दी। इसके बाद पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पूरा मामला नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी का बताया जा रहा है। यहां संविदा पर एक सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत शख्स की हत्या हुई है।
आरोप है कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि नगर पंचायत कार्यालय के पीछे किराये के मकान में रहने वाले युवक केहर सिंह का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पहले लोगों को लगा कि आत्महत्या का मामला है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने के निशान मिले, जिसके बाद हत्या की पुष्टि हुई।
फंदे से लटकता मिला था शव
दरअसल, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि केहर सिंह की पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती थी। उसी मेडिकल कॉलेज में काम करने वाला पिंटू नाम का लकड़ा उसके साथ अक्सर रसोई घर में रहता और खाना बनाता था।
परिजनों ने यह भी बताया कि दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी होने पर केहर सिंह ने इसका विरोध किया था। इस बात को लेकर पत्नी से कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। पुलिस का मानना है कि साजिश के तहत पहले नशा दिया गया और फिर हत्या कर दी गई। फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा
एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि 13 अप्रैल को थाना फतहगंज पश्चिमी कस्बे में केहर सिंह नाम के व्यक्ति का शव मिला था। व्यक्ति का शव उसके कमरे में ही फंदे से लटकता मिला। मकान का कमरा अंदर से बंद था। पत्नी की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जिसमें मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना पाया गया। इसके बाद मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी। वहीं पुलिस की पूछताछ में पत्नी ने मृतक को चाय में चूहे मारने की दवा पिलाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा दोनों में काफी लंबे समय से विवाद की भी जानकारी सामने आई है।
You may also like
दुखो का हुआ अंत, क्योकि माँ लक्ष्मी ने खोल दिए इन 3 राशियों की बंद किस्मत के ताले
इस युग की धरती की संजिवनी बूटी कहलाता ये बीज। कहीं भी दिखें चुपचाप ले आएं घर। जानिए क्या क्या फायदे है इसके ⤙
गर्मी आ गई! 1 टन या 1.5 टन AC? समझें कौन सा है आपके कमरे के लिए बेस्ट, वरना बिल आएगा ज़्यादा!
वडोदरा के शिवभक्तों का ग्रुप 10 हजार किग्रा फूलों से करेगा केदारनाथ मंदिर का शृंगार
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ⤙