कतर की राजधानी दोहा में आज 50 मुस्लिम देशों के नेता इजराइल के खिलाफ एक अहम बैठक में जुटे हैं। अरब लीग और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने इस बैठक को बुलाया है। इसका मकसद 9 सितंबर को कतर पर हुए इजराइली हमले का जवाब देना है। इस हमले में हमास के 5 सदस्य और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी की जान चली गई थी। यह हमला तब हुआ जब हमास की एक टीम गाजा में दो साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव पर बात करने दोहा पहुंची थी।
ईरान और पाकिस्तान की जोरदार अपीलबैठक से पहले ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने मुस्लिम देशों से इजराइल के साथ सभी रिश्ते तोड़ने की मांग की। उन्होंने इस्लामिक देशों से एकजुट होकर ताकत दिखाने की अपील की। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने सभी इस्लामी देशों को एकजुट करके NATO जैसी संयुक्त रक्षा फोर्स बनाने का सुझाव दिया। पाकिस्तान का मानना है कि ऐसी फोर्स बनने से मुस्लिम देशों की ताकत बढ़ेगी और वे इजराइल जैसे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगे।
विदेश मंत्रियों की गुप्त बैठकरविवार को इस्लामी देशों के विदेश मंत्रियों ने दोहा में एक गुप्त बैठक की। इस दौरान इजराइल के खिलाफ सख्त कदम उठाने पर चर्चा हुई। कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जासिम अल थानी ने इजराइली हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने साफ कहा कि कतर अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने कहा कि पूरी दुनिया के मुस्लिम इस बैठक पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने एक संयुक्त रक्षा फोर्स की संभावना पर जोर दिया और कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न पाकिस्तान इस्लामिक समुदाय की जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।
हमास चीफ पर इजराइली हमला9 सितंबर को इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के नेता खलील अल-हय्या को निशाना बनाकर हमला किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में अल-हय्या बच गए, लेकिन 6 अन्य लोगों की मौत हो गई। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की पूरी जिम्मेदारी ली। यह हमला उस वक्त हुआ जब हमास के नेता अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे।
You may also like
पिता की मौत का ऐसा` बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
लोग बनाते रह गए Nano Banana Ai इमेज, Gemini की हो गई बल्ले-बल्ले, मिल गया ये बड़ा फायदा
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन` में कम भीड़ थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
India Condemns Israeli Attack On Qatar : संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का हो सम्मान, कतर पर इजरायली अटैक की भारत ने संयुक्त राष्ट्र में की निंदा
बड़े भाई की तरह पंजाब और हरियाणा नहीं कर रहे सहयोग' CM सुक्खू ने जताई नाराजगी? जानिए पूरा माजरा