हल्द्वानी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों को संख्या लगातार बढ रही है। ऐसे में अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों को निगरानी में मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। खास बात ये है कि यहां केवल उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ओपोडी मरीजों की संख्या हर रोज दो हजार के पार जा रही हैं। एसटीएच के मेडिसिन विभाग के अधीन वार्ड में 40 बेड, वार्ड सी में 52 बेड, वार्ड डी में 49 बेड व मेडिसन आईसीयू में वार्ड बी में 26, वार्ड सी में 20, वार्ड डी में 24 व मेडिसिन आईसीयू में सात मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 77 मरीजों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।
मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से भर्ती मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
ग़ज़ा के इन हिस्सों में इसराइल ने सैन्य गतिविधियों पर 'रणनीतिक रोक' की घोषणा की
विराट कोहली के भाई ने भारतीय टीम की बॉलिंग पर कसा तंज, कही ऐसी बात कि शुभमन गिल को लग सकती है बुरी
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
चित्तौड़गढ़ से कालिंजर तक, देश के अदभुत किलों का जिक्र कर बोले पीएम मोदी- 'ये ईंट-पत्थर नहीं, हमारी विरासत'
यॉर्कर किंग बुमराह के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां, कलेक्शन देख आप हो जाएंगे क्लीन बोल्ड