धमतरी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत बेलरगांव तहसील स्थित ग्राम पंचायत पावद्वार के जर्जर पंचायत भवन जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों ने जर्जर हो रहे ग्राम पंचायत की जगह नए भवन की मांग की है।
ग्राम पंचायत पांवद्वार का भवन इतनी जर्जर हो चुकी है कि कभी भी भर भराकर गिर सकती है। ग्राम पंचायत पांवद्वार के सरपंच राकेश नेताम ने बताया कि यह भवन लगभग 50 वर्ष पूर्व निर्मित है जो कवेलू और खपरैल से बना हुआ कच्चा मकान है। इस भवन की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है, भवन में लगे लकड़ियां पूरी तरह सड़ चुकी है, फर्श उखड़ रहा है, बारिश में छत से पानी टपकता है। खपरैल युक्त टूटे फूटे कच्चे भवन में ग्राम पंचायत की बैठक और ग्रामसभा भी आयोजित होता है, साथ ही सरपंच, सचिव एवं अन्य कर्मचारीगण आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं। दूसरी ओर इस बात का भी मन में डर बना रहता है कि कहीं यह जर्जर भवन अचानक न गिर जाए, जिससे किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।
ग्राम पंचायत के सरपंच राकेश नेताम, पंच शोभराय नेताम, सेवाराम बघेल, चेतन यादव, ग्राम पटेल गिरधर देव, रिखी राम देवांगन, कमलेश यादव, टिकेश कोर्राम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जिले के आला अधिकारियों का दौरा यहां होता है तब तब इस भवन की दुर्दशा से उन्हें अवगत कराया जाता है। लेकिन आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिलता।इस संबंध में जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा ने बताया कि सुशासन तिहार में भी इसकी मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। इस भवन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
इटली सरकार यूक्रेन के पुनर्निर्माण में लघु एवं मध्यम उद्यमों को देगी 300 मिलियन यूरो की सहायता
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को मिली भारत में इंटरनेट सैटेलाइट संचालन की मंजूरी
खान मंत्रालय ने 'आकांक्षी डीएमएफ कार्यक्रम' शुरू किया
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई और उसकी पूरी गैंग के खिलाफ न्याय संहिता की धारा 111 के तहत एफआईआर दर्ज
हथियार तस्करी का 'अंकल' लखनऊ से गिरफ्तार