रांची, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने रिम्स की बदलाही को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान रिम्स की जनरल बॉडी की बैठक आठ से 14 सितंबर के बीच करने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने बैठक में उच्च न्यायालय के रिटायर जज को बैठक के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। जनरल बॉडी की बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा। उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया।
अदालत ने रिम्स निदेशक को वैसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जो नॉन प्रैक्टिस भत्ता लेने के बावजूद प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। अदालत ने डॉक्टरों पर की गई कार्रवाई की जानकारी देने का निर्देश भी निदेशक को दिया। कोर्ट ने निदेशक से यह बताने को कहा है कि रिम्स की ऑडिट कब-कब हुई है, निदेशक को तिथिवार जानकारी शपथपत्र के माध्यम से देने का निर्देश कोर्ट ने दिया। मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
मप्र माईनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन आज कटनी में, दो हजार निवेशक होंगे शामिल
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आज गुना जिले में विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों का करेंगे दौरा
उसकी लाइफ से... सुनीता आहूजा का शादी में चीटिंग पर पुराना इंटरव्यू वायरल, कभी गोविंदा ने भी तोड़ दी थी सगाई
प्रसूता को अस्पताल लेकर जा रहा चालक रास्ते में एंबुलेंस रोककर सोया, उठकर लगी गुटखे की तलब, आधे रास्ते में बाहर आ गया बच्चा
Who Is Sergio Gor In Hindi: कौन हैं सर्जियो गोर?, डोनाल्ड ट्रंप ने दी है भारत में इस पद की अहम जिम्मेदारी; एलन मस्क ने सांप बताया था!