बीकानेर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स काउंसिल एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट “प्रारंभ 2025” का भव्य शुभारंभ आज महाविद्यालय परिसर में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश जाखड़ ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. जाखड़ ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन का अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने का माध्यम है। खेलों से विद्यार्थी चुनौतियों का सामना करना सीखते हैं और यह उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
कार्यक्रम संयोजक डॉ नवीन शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में बी.टेक., एमबीए, एमसीए, बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के लगभग 400 विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। पहले दिन क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और कैरम की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। वहीं एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में—100 मीटर दौड़, लंबी कूद और डिस्कस थ्रो में खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि “फ्रेशर्स स्पोर्ट्स मीट” नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए अपने कौशल और प्रतिभा प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर है। खेल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनमें अनुशासन व सहयोग की भावना विकसित करते हैं। यह आयोजन उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने वाला है।
स्पोर्ट्स मीट का दूसरा दिन, 27 अगस्त, विशेष रूप से महत्वपूर्ण होगा जब विभिन्न खेलों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और 28 अगस्त को विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इससे नवप्रवेशी विद्यार्थियों को न केवल प्रेरणा मिलेगी बल्कि खेलों में अपनी आगे की राह तय करने का भी अवसर मिलेगा।
इस मौके पर इंस्टिट्यूट स्पोर्ट्स काउंसिल के समन्वयक डॉ. देवेंद्र गहलोत, डॉ. यूनुस शेख, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. चंद्रशेखर राजोरिया, डॉ श्याम सुथार, डॉ. इंदु भूरिया, डॉ. नरपत सिंह, डॉ. गणेश प्रजापत, सुभाष सोनगरा, सहित अनेक फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
गूगल मैप पर रास्ता देखना पड़ा भारी, तीन साल से बंद पड़ी पुलिया पर वैन बही
क्या रजनीकांत की 'कुली' ने ऋतिक की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा फौजी, रोमांस कर ही रहे थे कि… सुबह होने से पहले करवा दी दोनों की शादी, Video वायरल
सरकारी स्कूल में घुसा 10 फीट लंबा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर बस्सी बांध में छोड़ा
बोरुसिया डॉर्टमंड ने चेल्सी से चुक्वुएमेका के साथ किया करार