–केंद्रीय विद्यालय संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिताप्रयागराज, 26 अप्रैल . केंद्रीय विद्यालय (केवि) संगठन की सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में न्यू कैंट प्रथम पाली ने अंडर-14 और अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले जीतकर दोहरे खिताब पर कब्जा जमा लिया.केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट मैदान पर शनिवार को खेले गये अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल में न्यू कैंट द्वितीय पाली ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 53 रन (अनुराग 22 नाबाद, पार्थ 2-08) बनाये. जवाब में न्यू कैंट प्रथम पाली ने 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 52 रन (पार्थ 21 नाबाद, सनी यादव 13 नाबाद, आतिफ 1-20) बना लिये. अंडर-17 आयु वर्ग के फाइनल में न्यू कैंट प्रथम पाली ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन (अनुराग यादव 21, अविनाश कुमार 16, प्रणय 3-11) बनाकर एएफएस बमरौली को 9.1 ओवर में 30 रन (सूरज 07, उत्कर्ष कुमार 4-11, शौर्य जैसवार 2-02, अध्ययन कुशवाहा 2-08) पर समेट दिया. विजेता टीम को केवि न्यू कैंट के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश ने मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये. पूरी प्रतियोगिता में शिशिर मेहरोत्रा, खुर्शीद अहमद, राहुल सिंह, राघवेंद्र राय, मोहम्मद नबी ने निर्णायक का दायित्व निभाया. इस मौके पर न्यू कैंट के क्रीड़ा प्रभारी अब्दुल कादिर व अभिषेक गुप्ता, अनुज त्यागी, शैलेंद्र, अजीत आदि मौजूद रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता, मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! “ > ≁
10 मई से शनिदेव इन 3 राशियों के जीवन से बुरी शक्तियों का कर देंगे नाश, जाग जायेगा सोया नसीब
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई 41 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, मरती हुई हालत में करवाया अबॉर्शन ˠ
नूर खान, रफीकी, मुरीद... पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाके, पाकिस्तानी आर्मी का दावा- भारत ने दागी मिसाइलें
जवान रहने के लिए 3 लाख की एक कप चाय पीती हैं नीता अंबानी, खासियत जानकर उड़ जाएंगे होश ˠ