जयपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran News) . जयपुर विकास प्राधिकरण शहर में बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने में लगातार जुटा हुआ है. जेडीसी आनंदी ने बताया कि बीसलपुर पानी की लाइन, टोरेंट गैस सप्लाई, आरवीवीपीएनएल की बिजली की केबल्स और सीवर लाइन नेटवर्क विकसित करने के महत्वपूर्ण विकास कार्यों के कारण कटिंग और अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से की जा रही है.
जयपुर में पिछले वर्ष से बीसलपुर पानी की लाइन, टोरेंट गैस सप्लाई, आरवीवीपीएनएल की बिजली की केबल्स और सीवर लाइन नेटवर्क जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं को बिछाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है. इन चारों सर्विसेस के लिए कुल 932 किलोमीटर सड़कें काटी जानी थीं, जिनमें से अब तक 742 किलोमीटर सड़कें काटी जा चुकी हैं. इन विकास कार्यों के साथ-साथ इस साल औसत से काफी अधिक वर्षा होने के कारण भी शहर की सड़कों को व्यापक क्षति पहुंची है. क्षतिग्रस्त सड़कों को मोटरेबल बनाए रखने के लिए, जेडीए, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी जैसी विभिन्न एजेंसियां मिलकर युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं. विभिन्न जोन्स के स्तर पर डामर एवं ठंडी डामर से लगभग 1,95,000 वर्गमीटर में पैच कार्य सम्पन्न कराए जा चुके हैं. सड़कों के नेटवर्क को आने वाले वर्षों में दुरुस्त बनाए रखने के लिए, जेडीए के विभिन्न जोन्स में 19.32 लाख वर्गमीटर में नवीनीकरण के कार्य भी करवाए जा रहे हैं. जेडीए क्षेत्राधिकार में जल भराव वाले चिन्हित स्थलों से शहर को मुक्त करने के लिए भी तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए 158.87 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

5 नवंबर 2025 धनु राशिफल : दिन रहेगा उत्तम, लव लाइफ में आएगी खुशियां

उत्तरांखड में सुबह और शाम में शीतलहर का 'करंट', इन जिलों में बर्फबारी से से होगी ठिठुरन भरी ठंड

यूपी में तेजी से गिरने लगा पारा, बाराबंकी में 13.5℃ के साथ सबसे सर्द रात रही, धीरे-धीरे रंग दिखा रही सर्दी

जब चलती कार बन गई आग का गोला, भयानक Video आया सामने, आप भी देखें

जानिए अफगानिस्तानˈ की बच्चाबाजी प्रथा के बारे में, जो खड़े कर देगी आपके रोंग…﹒





