देहरादून, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । ग्राफिक एरा में सोमवार को 24 घंटे की हैकाथाॅन में 30 से अधिक टीमों में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। हैकाथाॅन में टीम 404 फाउंडर्स ने प्रथम स्थान हासिल किया और 50,000 रुपये का इनाम अपने नाम किया।
हैकाथाॅन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर (टीबीआई) और इंटीग्रेटेड मैरिटाइम एक्सचेंज (आईएमई) ने संयुक्त रूप से किया। हैकाथाॅन (मारीथाॅन) में छात्र-छात्राओं ने मेहनत और लगन से समुद्री उद्योग की जटिल चुनौतियों के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत कर अपनी असाधारण तकनीकी क्षमता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में टीम 404 फाउंडर्स (आदित्यकीर्ति, आदित्य कुमार भारद्वाज, मेघा सिंह, अर्पण सिंह) ने लेटाइम समस्या पर उत्कृष्ट समाधान विकसित कर 50,000 रुपये का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
टीम टेकनीति (सोनाक्षी नेगी,ऋतिका रावत, सक्षम गोदियाल, सार्थक पुंडीर) ने मौसम पूर्वानुमान पर आधुनिक प्रोजेक्ट तैयार कर 30,000 रुपये का द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि टीम रन टाइम हिलर्स (विदिशा रतूड़ी, विश्वन पटनायक, मेघा जोशी, वंश जेसवाल) ने एआई एजेंट पर रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत कर 20,000 रुपये का तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
इस अवसर पर टीबीआई ग्राफिक एरा के इनक्यूबेटर मैनेजर हर्ष वर्धन सिंह रावत के साथ चार्वी पांडे,इशिता वशिष्ठ,आईएमई के सीईओ कुणाल नारायण उनियाल और विकास गाडू,अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
पीकेएल-12: यूपी योद्धाज की रोमांचक जीत, 8 अंकों के घाटे से वापसी कर पटना पाइरेट्स को हराया
यह` अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ को लेकर भारत पर साधा निशाना, व्यापारिक संबंधों को 'एकतरफा' बताया
पीएम मोदी को अपशब्द कहना अस्वीकार्य, कांग्रेस ने मुसलमानों को तुष्टीकरण की राजनीति का बनाया शिकार: किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
हरियाणा : लुधियाना में बारिश और बुड्ढा नाले के ओवरफ्लो से जलभराव, मेयर इंद्रजीत कौर ने लिया जायजा