जोधपुर, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता 81 वर्षीय दाऊलाल वैष्णव अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे। उन्होंने जोधपुर में वकालत की थी। कई साल पहले दाऊलाल परिवार सहित पाली से जोधपुर आकर रहने लगे थे। दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को निधन हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका एम्स चिकित्सालय जोधपुर में इलाज चल रहा था। उनके निधन का समाचार पाकर एम्स अस्पताल की तरफ से शांति की प्रार्थना की गई।
परिवार जनों के अनुसार दाऊलाल वैष्णव राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला के मूल निवासी थे और बाद में वे अपने परिवार के साथ जोधपुर में आकर बस गए थे। दाऊलाल वैष्णव एक अनुभवी वकील और आयकर सलाहकार थे, जिन्होंने कई वर्षों तक जोधपुर में वकालत की। उनका मुख्य पेशा कानूनी सेवाएँ और कर परामर्श देना था। अपने पेशेवर करियर के अलावा उन्होंने अपने पैतृक गाँव, जीवंद कला में सरपंच का पद भी संभाला, जो उनके मज़बूत नेतृत्व और ज़मीनी स्तर के शासन से जुड़ाव को दर्शाता है।—————–
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
19 साल से खंडहर बना रोडवेज़ बस स्टैंड! लाखों की लागत के बाद भी जनता को नहीं मिल रही सुविधा
एसएसपी से मिला हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल
उत्तराखंड : एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 35 सड़कें बंद
निजी मेडिकल कॉलेज में एनआरआई कोटा में दाखिले के बदले नकदी घोटाला : ईडी ने 6.42 करोड़ की एफडी जब्त की
सतीश शर्मा ने कश्मीर सुपर लीग 2025 का किया शुभारंभ, खेल विकास, युवा सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई