कोलकाता, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा की कद्दावर नेता और आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पाल को बुधवार आधी रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें बाईपास इलाके के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अग्निमित्रा पाल भाजपा में शामिल होने के बाद से लगातार सक्रिय रही हैं। वह नियमित रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती हैं और पार्टी के कार्यक्रमों में भी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराती हैं। बुधवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिवार और समर्थकों में चिंता है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। वह मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के साथ दमदम में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, अग्निमित्रा पाल की स्वास्थ्य को देखते हुए यह आशंका बनी हुई है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगी या नहीं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें छुट्टी मिलने में अभी समय लग सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Bihar: भूमि सुधार विभाग का जमाबंदी वितरण पर बड़ा फैसला, पुराने हल्के में रहेंगे राजस्व कर्मचारी, जानें पूरा आदेश
Sports News- T-20 में कौन हैं बेहतर, गिल या जायसवाल
4 बच्चों की मां पर फिसला शख्स का दिल कर लीˈˈ शादी अब हुआ ऐसा हाल वीडियो वायरल
3 Idiots वाले रैंचो जैसे प्रेशर पंप से डिलीवरी कराने की कोशिश में नवजात की मौत, 'फेक डॉक्टर' गिरफ्तार
Entertainment News- आर्यन खान की वेब सीरीज इस दिन होगी रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स