कोलकाता, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल सरकार ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) को उसके मौजूदा संयंत्र के विस्तार के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया है। राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने मंगलवार सुबह इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे तौर पर इसके लिए निर्देश दिया है।
टीआरएसएल को यह जमीन हुगली ज़िले के कोननगर और भद्रेश्वर मौज़ा क्षेत्रों में स्थित उसके वर्तमान 34 एकड़ के संयंत्र के बगल में दी जा रही है। सरकार इस जमीन को 99 वर्षों की लीज़ पर 126 करोड़ रुपये में देगी।
अधिकारी ने यह भी कहा कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कागजी कार्रवाई शुरू की गई है। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय को भी इस बारे में जानकारी दी जी रही है कि राज्य सरकार जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए रेल मंत्रालय की ओर से ही आवेदन आए थे जिस पर यह निर्णय लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
2025 की दूसरी तिमाही में ग्लोबल पीसी शिपमेंट 4 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 63 मिलियन यूनिट हुआ
बलिया : ओम प्रकाश राजभर को धमकी मामले में बलिया करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज
जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन और हथियार सौदा करने के लिए ट्रंप का जताया आभार
Olympics 2028 में इस दिन से खेले जाएंगे क्रिकेट के मैच, शेड्यूल हुआ जारी
Motorola का बड़ा दांव! जानें Moto Buds Loop के वो 5 फ़ीचर जो इसे सबसे अलग बनाते हैं