वाराणसी, 05 मई . वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. सोमवार देर शाम वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया. अचानक हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, वहीं सड़कों पर कीचड़ और फिसलन ने लोगों की आवाजाही मुश्किल कर दी.
बारिश का सबसे ज्यादा असर वैवाहिक आयोजनों पर देखने को मिला. शहर में कई जगह चल रहे शादी समारोहों में तंबू-कनात तेज हवाओं से उखड़ गए. बाराती भीगते हुए आयोजन स्थलों पर पहुंचे. मांगलिक समारोह में कई जगह पंडालों में पानी भर गया, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं. शाम को बदले मौसम के मिजाज के चलते सड़कें सुनसान हो गईं. दुकानों से घर लौटते लोग भीगते नजर आए. बारिश के चलते गंगा घाटों पर भी सन्नाटा छा गया. मौसम विभाग के अनुसार, रात 10 बजे तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नमी का स्तर 60 फीसदी रहा. तेज हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.
अचानक बदले मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया, बल्कि शादी-ब्याह जैसे मांगलिक आयोजनों की चमक भी फीकी कर दी.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह, घर में लगाते ही होगी धनवर्षा 〥
आखिर क्यों तिरुपति बालाजी में दान किए जाते हैं केश.. जानिए इस से जुड़ी पौराणिक कथा और महत्व 〥
आचार्य चाणक्य: आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह 〥
गणेश चतुर्थी पर दूर्वा चढ़ाने का महत्व और लाभ
कुंभ मेले में दातुन बेचकर युवक ने कमाए 40 हजार रुपये, जानें कैसे