जालाैन, 16 मई . जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी अब बिजली तंत्र पर भी भारी पड़ने लगी है. तापमान के साथ ही बिजली खपत भी तेज़ी से बढ़ी है, जिससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इसको लेकर विद्युत विभाग सतर्क हो गया है और आमजन से सहयोग की अपील की है.
विद्युत विभाग के एसडीओ रिषभ राजपूत ने बताया कि लोग जब घर से बाहर जाएं तो लाइट, पंखा, कूलर व अन्य बिजली उपकरण बंद कर जाएं. उन्होंने कहा कि अधिक लोड की वजह से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो जाते हैं, जिससे आग लगने जैसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर ट्रांसफार्मरों की नियमित निगरानी की जा रही है और जहां ज़रूरत है वहां क्षमता वृद्धि या ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं.
एसडीओ ने यह भी कहा कि बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करें और फालतू उपकरण न चलाएं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली आपूर्ति बाधित होने पर संयम रखें और तुरंत 1912 या नजदीकी विद्युत कार्यालय पर सूचना दें.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर भाला फेंककर जीता दोहा डायमंड लीग, दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
दोहा डायमंड लीग: पारुल ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI अरबों की कमाई होने के बाद भी क्यों नहीं देता 1 भी रुपया टैक्स?
बार-बार साफ करने के बाद भी गंदा ही दिखता है शीशा, इन 2 ट्रिक से करें मिनटों में साफ
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की शादी: अलग कमरों में रहने का अनोखा फैसला!