पौड़ी गढ़वाल, 27 अप्रैल . पैठाणी पुलिस ने क्षेत्र से लापता हुए नाबालिग को दिल्ली से सुकशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते 22 जनवरी को पैठाणी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में तहरीर दी कि उसका नाबालिग पुत्र घर से श्री ज्वाल्पा धाम संस्कृत विद्यालय गया था, जो अब तक ना ही विद्यालय पहुँचा और ना ही घर वापस आया.
महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीम का गठन कर बालक की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस ने अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी करते हुए गुमशुदा को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि नाबालिग को बाल कल्याण समिति पौडी (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत कर बयान दर्ज कराकर काउस्लिंग कराने के बाद सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया . गुमशुदा नाबालिग द्वारा बताया कि वह नौकरी करने के लिये घर से बिना बताए पहले हरिद्वार गया जसके बाद वह दिल्ली चला गया था और वहां पर किसी होटल में काम कर रहा था. पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक आनन्द खरोला, मुख्य आरक्षी सुरजीत सिंह शामिल थे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
Rajasthan : भारत पाक तनाव के बीच जोधपुर शहर को बम से उड़ने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार...
केरल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में 135 साल की सजा
प्रेमानंद जी महाराज के नाम पर धोखाधड़ी से रहें सावधान: आश्रम ने जारी की एडवाइजरी
भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान ले जाने योग्य और प्रतिबंधित सामान
दिल्ली में लूट का अनोखा मामला: लुटेरों ने कपल को 100 रुपये देकर किया भागने का प्रयास