सीहोर, 1 मई . सीहोर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात के अंधेरे में बाइक सवार दो युवक एक कुएं की मुंडेर से टकरा गए और सीधे कुएं में जा गिरे. हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी गुरुवार सुबह लगी. दोनों मृतक फूल मोगरा गांव के बताए गए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीहोर के शासकीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान हनीफ खान(35) और सिराज(34) के रूप में हुई है. दोनों फूलमोगरा गांव के रहने वाले थे. रात के समय उनकी मोटरसाइकिल कुएं की मुंडेर से टकरा गई. इस हादसे की जानकारी सुबह डायल 100 को मिली. मंडी पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की रात में मोटर साइकिल कुएं की मुडेर से टकरा गई थी. जिससे दोनों कुएं में जा गिरे. गुरुवार सुबह कुंए के बाहर बाइक पड़ी देख लोगों ने अंदर झांककर देखा तो दो युवक कुएं में पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गुरुवार सुबह डायल 100 पर ग्रामीण ने सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक दोनों युवकों के शव कुएं से निकाले और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे.
मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि फूल मोगरा में दो युवकों के कुएं में गिरने से मौत हुई है. जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. संभवत: कुएं में गिरने आई चोट के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों युवक हनीफ और सिराज बुधवार को मजदूरी करके खेतों के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक कुएं की मुंडेर से टकरा गई, जिसके कारण युवक कुएं में गिर गए. पुलिस को घटना स्थल से बाइक मिली है. बताया जा रहा है कि कुआं सूख चुका था.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
IPL 2025: RCB vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
खेलते-खेलते संदूक में घुसे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत
हरियाणा में आंधी से टूटे पेड़, बरसात से मंडियों में गेहूं भीगी, आगे ऐसा रहेगा मौसम
सड़क हादसा, परिवार के चार सदस्यों की मौत, तीन की हालत गंभीर
किस जानवर का आधार कार्ड बनाया जा सकता है? IAS इंटरव्यू पूछे गए ऐसे सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग 〥