फारबिसगंज/अररिया, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । फारबिसगंज में सुहागिन महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना का पर्व कजरी तीज श्रद्धा और आस्था के साथ बुधवार को मनाया। सुहागिन महिलाओं ने मिट्टी के शंकर भगवान और पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की और सदा सुहागन रहने का वरदान मांगा। इस तरह माहेश्वरी समाज द्वारा परंपरागत तरीके से कजरी तीज मनाया गया।
माहेश्वरी समाज की सुनीता लढ़ा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनेक पर्व व त्यौहार हमारी संस्कृति को प्रदर्शित करती है। यह व्रत और उपवास पति और परिवार की मंगल कामना के लिए किए जाते हैं। इस अवसर पर तैयार किए गए पकवान और राजस्थान की पाक कला की दूरदर्शिता को प्रदर्शित किया जाता है। परिवार की महिलाएं पूरे दिन निर्जल रहकर उपवास करती है और रात्री के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर सत्तु का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करती है।
माहेश्वरी समाज के राज कुमार लढ़ा और सुनीता लढ़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के सबसे बड़े त्योहार सातुडी तीज की तैयारियां हर घर में पंद्रह दिन पहले शुरू हो जाती है। घी-चीनी मिलाकर पिंडे बनाए जाते हैं। तीन अनाज के बनने वाले पिंडे स्वाद की विविधता को दर्शाता है। तीज के दिन महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती हैं और संध्या के समय सामूहिक रूप से पारंपरिक वस्त्र पहनकर नीमडी पूजन करती हैं। उन्होंने आगे बताया कि रात में सामूहिक पूजन करने और चांद देखने के बाद सत्तु को ग्रहण करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना