Next Story
Newszop

एमडीएमए ड्रग्स केस: एनडीपीएस कोर्ट ने मुख्य तस्कर नव्या मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल को 6 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा

Send Push

रायपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स केस में मुख्य आरोपी नव्या मलिक सहित चार और आरोपितों को गिरफ्तार है। एनडीपीएस अदालत ने आज मुख्य तस्कर नव्या मलिक और इवेंट मैनेजर विधि अग्रवाल को 6 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा।जबकि मुख्य ड्रग्स तस्कर अयान खान, सोहैल खान और जुनैद अख्तर को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बचाव पक्ष के वकील अमीन ने बताया कि सभी आरोपितों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नव्या मलिक और विधि अग्रवाल को 6 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। इन आरोपितों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

गंज पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में विधि अग्रवाल और ऋषीराज टण्डन शहर में होने वाली पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। दोनों नशे की पार्टियों में इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। गिरफ्तार सोहेल खान और जुनैद अख्तर, नव्या मलिक तथा अयाज परवेज के साथी है।

ज्ञात हो कि 23 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास चारपहिया वाहन सवार हर्ष आहूजा 23 वर्ष, मोनू विश्नोई 29 वर्ष और दीप धनोरिया 41 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपितों के कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) 27.58 ग्राम, 5 नग मोबाइल जब्त किया गया था।

आरोपितों से पूछताछ के बाद प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शहर में एमडीएमए का कार्टल संचालित करने वाली नव्या मलिक तथा उसके साथी अयान परवेज को पकड़ा गया।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपित नव्या मलिक एवं अयान परवेज से कार्टल में संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा माल को विधि अग्रवाल से प्राप्त करने की बात कही। साथ ही सोहेल खान तथा जुनैद अख्तर की भी प्रकरण में संलिप्त होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपित सोहेल खान, जुनैद अख्तर व विधि अग्रवाल की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।विधि अग्रवाल से एमडीएमए उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। विधि ने ड्रग्स को शंकर नगर निवासी ऋषी राज टण्डन से प्राप्त करने की बात कबूल की। प्रकरण में ऋषीराज टण्डन को भी गिरफ्तार किया गया है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now