देहरादून, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओजरी के पास भूस्खलन से अवरुद्ध मार्ग पर वाहनों की आवाजाही गुरुवार को फिर शुरू हो गई। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने 12 दिन-रात कार्य कर बेली ब्रिज का निर्माण पूरा किया।
उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए बहाल हो गया। उन्होंने बताया कि पहले फंसे हुऐ वाहनों को ऊपर से निकाले जा रहे उसके बाद धाम के लिए भी वाहनों कुछ आवाजाही सुचारू की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 28 जून की रात भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद हो गया था, जिसमें मलबे में दबकर कई लोगों की मौत हुई थी। लोनिवि ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेली ब्रिज बनाकर यातायात बहाल कर दिया है। अब वाहन इस मार्ग पर सुचारु रूप से चल रहे हैं।
——-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान
लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
बिहार के वोटर 1 सितंबर तक दे सकते हैं दस्तावेज, जानिए वोटर लिस्ट में कब जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?