नालंदा, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नालंदा में अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिला सीमा अंतर्गत खराट मोड़ के समीप बड़ी छापेमारी की गई है।
इस संयुक्त अभियान में विभिन्न थानों की मदद से अवैध बालू लदे नौ ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।
जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है।
इस संबंध में गिरियक थाना प्रभारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरियक, राजगीर, पावापुरी सहायक थाना एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नौ ट्रैक्टरों को जप्त किया जो अवैध रूप से बालू लादकर ले जाए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान सभी चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस ने मौके से अवैध चालान निर्गत करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के आधार पर अवैध खनन में संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुफस्सिल थाना द्वारा आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
You may also like
सावन में विश्वनाथ मंदिर में आस्था का उमड़ेगा सैलाब, प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे सिर्फ मराठी भाषा के मुद्दे पर साथ आए हैं : संजय शिरसाट
नोएडा : कांवड़ यात्रा के लिए गौतमबुद्ध नगर में सुरक्षा और ट्रैफिक की पुख्ता व्यवस्था
इंग्लैंड को झटका, कप्तान साइवर-ब्रंट भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर
सोने की कीमतों में आई रिकॉर्ड गिरावट, जानें आज 22K और 24K गोल्ड का नया रेट