मंगला आरती के बाद चढ़ेगा 56 प्रकार का भोगहमीरपुर,16 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश कें हमीरपुर नगर के हाथी दरवाजा के पास यमुना नदी के तट पर स्थित मराठा कालीन राधा कृष्ण मंदिर में आज रात श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर रौनक अभी से बढ़ गई है। चूना कंकरीट से बने इस एतिहासिक मंदिर के कपाट बंद कर महंत प्रतिमाओं को सजाने में जुट गए हैं। रात बारह बजते ही शंख और घंटे बजाकर मंगला आरती कर छप्पन प्रकार का भोग श्रीकृष्ण को चढ़ाया जाएगा।
हमीरपुर नगर के हाथी दरवाजा मोहाल में यमुना नदी किनारे महावीर मंदिर स्थित है। यहां श्रीराधा कृष्ण का मंदिर भी है जहां सैकड़ों साल पुरानी प्रतिमाएं विराजमान है। बाहर हिस्से में नयनाभिराम हनुमान जी की प्रतिमा स्थित है। मंदिर के महंत हरिनारायण द्विवेदी ने बताया कि ये मंदिर मराठा काल में बना था। हनुमान जी का मंदिर और आसपास के स्थल भी चूने पत्थर से बनाए गए थे। जो आज भी मजबूती की बेमिसाल कायम किए है। मंदिर की कारीगरी और नक्काशी बड़ी ही अद्भुत है। यह मंदिर यमुना नदी किनारे बना होने के कारण सूर्याेदय की पहली किरण से पूरा मंदिर और प्रतिमाएं रोशन होती है। महंत ने बताया कि यह मंदिर बिना गुंबद का बना है जिसकी दीवालों में लोहे की कील भी नहीं ठोकी जा सकती है। मंदिर अंडाकार बना है जिसे किसी भी दिशा से देखने पर एक ही जैसे आकार का दिखता है। मंदिर का निर्माण मराठा काल में पेशवा बाजीराव ने सत्रह सौ तेइस में कराया था।
श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर आधी आबादी होगी शामिलमंदिर के महंत ने बताया कि सदियों पुराने मंदिर में बाजीराव पेशव भी अपने परिवार के साथ यहां माथा टेकने आते थे। यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है जो सदियों साल बीतने के बाद भी आज भी सुरक्षित है। बताया कि श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। रात बारह बजते ही जन्मोत्सव की धूम मचेगी। मंगला आरती के बाद यहां श्रीकृष्ण के लिए छप्पन प्रकार का भोग चढ़ाया जाएगा। जन्मोत्सव पर हाथी दरवाजा, सुनराही गली, कजियाना, आर्यसमाज, रहुनियां, पटकाना, मिश्राना व ओमर नगर समेत तमाम इलाकों से आधी आबादी शामिल होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Jharkhand News : कतरास के जेनरल स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक
बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के संघर्ष को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के साथ जल्द से जल्द त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा
बार्सिलोना ने मैलोर्का पर जीत के साथ की 'ला लीगा' की शुरुआत
एनसीआरडीसी सहित 10 राज्यों ने जुलाई में उपभोक्ता मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक की निपटान दर की दर्ज