Next Story
Newszop

सीकेएसबी की सभा में खाद पर बवाल, अध्यक्ष बोले समितियों पर नहीं सप्लाई, मंत्री बोले बंद करेंगे निजी डीलर

Send Push

चित्तौड़गढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की 51वीं आम सभा शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में हुई। इसने सहकारिता मंत्री की मौजूदगी में जीएसएस के अध्यक्षों ने अपना पक्ष रखा। मुख्य रूप से किसानों ने खाद का विषय रखा और कम्पनियों पर गलत तरीके से आवंटन का भी आरोप लगाते हुवे कहा कि निजी दुकानों पर खाद की सप्लाई पहले जा रही है तथा जीएसएस पर आवंटन नहीं हो रहा है, जिससे किसान परेशान है। जीएसएस अध्यक्षों ने पारदर्शिता के साथ खाद के आवंटन की मांग की। आम सभा को संबोधित करते हुवे सहकारिता मंत्री ने आश्वस्त किया कि खाद वितरण की व्यवस्थाओं में भी सुधार होगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि निजी डीलर बंद करने के प्रयास होंगे।

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक की 51वीं आम सभा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खोर की अध्यक्षता में शुरू हुई। इसमें खुला अधिवेशन रखा गया। इसमें किसानों ने जीएसएस के संचालन में आ रहे विभिन्न विषय रखे। कुछ स्थानों पर जमीन आवंटन की दिक्कत, जीएसएस के पुराने भवन के मरम्मत, बकाया भुगतान आदि विषय सामने आए। इस पर प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। इस दौरान जीएसएस अध्यक्ष ने मुख्य रूप से कहा कहा कि खाद की किल्लत बहुत आ रही है।

सहकारी संस्थाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास-दक

वहीं सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा कि जो खाद वितरण का काम करने वाली संस्थाओं से हम लगातार संपर्क में है। कैसे हम अधिक से अधिक अपनी सोसाइटियों को आगे बढ़ाएं, इसका प्रयास किया है। निजी डीलर्स की बात भी सामने आई है। इन डेढ़ सालों में हमने इभको व कृभको के एक भी निजी खाद बीज डीलर नियुक्त नहीं होने दिया। लगातार हमने इन कंपनियों के एमडी आदि से संपर्क में हैं। यह दोनों संस्थाएं कोऑपरेटिव संस्था है। इनका जो भी खाद बीज होता है इसकी सप्लाई प्राथमिकता से होनी चाहिए कि सहकारी समितियों में सबसे पहले सप्लाई करें। लगातार इसके लिए प्रयासरत है। मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आगामी वर्षों में हम इन प्राइवेट डीलर्स को खत्म कर के सारे का सारा जो इफको कृभको का सारा का सारा कोऑपरेटिव मूवमेंट के माध्यम से इसकी सप्लाई करने का काम जीएसएस से करवाया जाएगा। मंत्री ने आगे यह भी कहा कि केवल सरकार के द्वारा ही प्रोजेक्ट आ रहे हैं, जिस पर भी ध्यान देना है। अपने नीचे भी हम प्रयास करें कि हम अपनी संस्था को आगे बढ़ाएं। आम सभा को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, सुरेश धाकड़ व अर्जुन लाल जीनगर ने भी संबोधित किया। सीकेएसबी चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खोर ने सभी का स्वागत किया जबकि एमडी नानालाल चांवला ने आम सभा का संचालन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now