नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र 21 जुलाई सुबह 8 बजे से 23 जुलाई सुबह 8 बजे तक कई मुख्य मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी कर आम जनता से इन मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की अपील की है।
ये मार्ग रहेंगे बंद
जी.टी. रोड (अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक), सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक, जीटी. रोड से विवेक विहार अंडरपास तक, स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक की ओर (जीटी रोड दिशा), पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क की ओर जाने वाला मार्ग और केशव चौक से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक जीटी. रोड का बायां कैरेजवे।
वैकल्पिक मार्ग -सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन रोड नंबर 56 अंडरपास का उपयोग करें। वहीं आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने के लिए सीमापुरी अंडरपास का इस्तेमाल करें।
-जीटी रोड से विवेक विहार की ओर जाने वाले वाहन अप्सरा बॉर्डर होकर रोड नंबर 56 से जाएं। -स्वामी दयानंद मार्ग से आने-जाने वाले वाहन विकास मार्ग या एनएच-9 का उपयोग करें।
-पुस्ता रोड की ट्रैफिक एनएच-9 या रिंग रोड का रास्ता अपना सकती है।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान इन प्रतिबंधित मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि सभी यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ