लिवरपूल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया। पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में सुमित कुंडू और महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में नीरज फोगाट ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महिला बॉक्सर जैस्मिन ने भी 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत से अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया।
सुमित ने जॉर्डन के मोहम्मद अलहुसैन को 5-0 से मात दी। दो साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में वापसी कर रहे सुमित ने आक्रामक अंदाज़ में मुकाबला खेला और लगातार दबाव बनाते हुए शानदार पावर-पैक पंच लगाए। अब सुमित का अगला मुकाबला पेरिस ओलंपियन बुल्गारिया के रामी किवान से होगा।
नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालैनेन को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। नीरज ने पहले राउंड में शानदार हेड शॉट्स लगाए, हालांकि दूसरे राउंड में क्रिस्टा ने वापसी की। तीसरे और निर्णायक राउंड में नीरज ने बढ़त बनाए रखी और इंग्लैंड की साचा हिक्की के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेरिस ओलंपियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन ने यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। पहले राउंड में धीमी शुरुआत के बाद जैस्मिन ने लय पकड़ी और जोरदार पंचों से जीत पक्की की। अब उनका मुकाबला 2023 पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन ब्राजील की जुसीलन सेरकेइरा से होगा।
इससे पहले गुरुवार को वर्ल्ड यूथ गोल्ड मेडलिस्ट सनमाचा (70 किग्रा) ने डेनमार्क की डिटी फ्रॉस्टहोल्म को 4-1 से हराया था। अब वह कज़ाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा से भिड़ेंगी।
हालांकि पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग में भारत को झटका लगा। हर्ष चौधरी पोलैंड के एडम तुताक से हारकर शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए। रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर हर्ष की हार घोषित की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
दूल्हे ने शादी` के अगले दिन कर दी बड़ी गलती.. सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने मांग लिया तलाक
LIVE: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, साथ में आएंगे AirPods Pro 3 और Apple Watch 11
एसआईआर में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने को तेजस्वी ने बताया गरीबों की जीत
चेंबर के पूर्व अध्यक्षणों की बायोग्राफ़ी का हुआ लोकार्पण
समन्वय के साथ राजस्व वृद्धि के लिए काम करें अधिकारी : भजंत्री