कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन पर शनिवार को एक बार फिर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सेंट्रल स्टेशन पर आत्महत्या की कोशिश के चलते मेट्रो सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं।
दक्षिणेश्वर की ओर जा रही एक मेट्रो ट्रेन के सामने एक व्यक्ति कूद पड़ा, जिसके बाद तुरंत संबंधित ट्रैक की विद्युत आपूर्ति काट दी गई और यात्री को बचाने का अभियान शुरू किया गया। इस बीच अप और डाउन दोनों लाइनों पर मेट्रो सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई।
मेट्रो अधिकारियों ने जानकारी दी कि सुबह 11:55 बजे यह घटना हुई, जिसके बाद गिरिश पार्क से दक्षिणेश्वर और मैदान से कवि सुभाष स्टेशनों के बीच सीमित सेवा चालू रखी गई। अन्य हिस्सों में मेट्रो सेवा पूरी तरह ठप रही।
करीब 12:55 बजे दोनों लाइनों पर सेवा को सामान्य रूप से बहाल किया गया। इस दौरान श्यामबाजार, सेंट्रल और शोभाबाजार स्टेशनों पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्टेशनों पर बार-बार घोषणाएं की गईं, जिससे कई यात्री स्टेशन से लौट गए।
गौरतलब है कि कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन, जो भारत की सबसे पुरानी मेट्रो लाइन है, पर आत्महत्या या आत्महत्या के प्रयास की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इस लाइन पर ट्रैक को यात्रियों से अलग करने के लिए कोई गार्डरेल या बैरिकेड नहीं है, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहती है।
कुछ दिन पहले ही भारी बारिश के कारण भी मेट्रो की ब्लू लाइन पर जलभराव हो गया था, जिससे घंटों तक सेवा बाधित रही थी और शहर में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला था। मेट्रो सेवा सामान्य होने के तुरंत बाद भी एक बार आत्महत्या की कोशिश की गई थी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
राधिका हत्याकांडः ताऊ का खुलासा, दीपक ने हत्या के बाद कहा- 'कन्यावध हो गया, फांसी पर चढ़ा दो'
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने ऋषभ पंत को किया स्लेज, तो उन्होंने भी मुंहतोड़ जवाब से कर दी बोलती बंद; देखिए VIDEO
अफगानिस्तान: गर्मी में बीमारियों के बढ़ते मामलों के बीच गार्देज अस्पताल बंद, लोग परेशान
पहली बार भारतीय महिला हैंडबॉल टीम में बनारस की दो बेटियां शामिल, चीन में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व