– पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने दी मुठभेड़ की जानकारी
– गोली लगने से घायल दो आरोपितों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
मुरादाबाद, 09 मई . मुरादाबाद के थाना मैनोठेर तथा थाना कुन्दरकी क्षेत्रान्तर्गत गुरुवार रात्रि में चेकिंग के दौरान गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो आरोपित भाग निकले. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों में दो के पैर में गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए आरोपितों के पास से अवैध शस्त्र, पशु कटान करने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं.
पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि थाना मैनोठेर तथा थाना कुन्दरकी पुलिस गुरुवार रात्रि चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन बाइक पर पांच लोग सवार होकर आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह विपरीत दिशा में भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो आरोपित के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बाइक पर दो आरोपित भाग गए. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वह गोकशी करते हैं.
पुलिस अधीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी अतीक, थाना मैनाठेर के ताहरपुर निवासी बब्बू उर्फ बाबू व गगन वाली मैनाठेर के निवासी फाजिल को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें आतीक और बब्बू के पैर में गोली लगी है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतीक पर विभिन्न स्थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं, वहीं बब्बू पर एक मुकदमा दर्ज है. एसपी देहात ने बताया कि मौके से फरार दो आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
————-
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आचार्य बालकृष्ण ने बताया शुगर कंट्रोल करने का ऐसा नायब नुस्खा, हर रोज खाली पेट इस चीज का करना होगा सेवन, इन 3 रोगों को और देगा मिटा “ ˛
इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी: वेतन और सुविधाओं में अंतर
महिलाओं में शराब के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति: जानें कारण
भारत में सस्ती बिरयानी का रहस्य: नकली चावल का खुलासा
अमेरिका के हॉस्पिटल में एक साथ 11 नर्सें गर्भवती, अनोखा संयोग