उत्तरकाशी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . यमुना घाटी के आर हंस पब्लिक स्कूल बड़कोट की बालिकाओं ने कबड्डी अंडर-11 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
बालिकाओं की इस जीत से न केवल विद्यालय परिवार बल्कि पूरे उत्तरकाशी जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई.
विद्यालय की प्रतिभाशाली टीम में – कुमारी गुंजन, स्वर्णिमा, रिया, आराध्या नौटियाल, गंगा, खुशी, आस्था और आरुषि शामिल थीं. इन बालिकाओं ने जबरदस्त टीम भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए राज्यस्तर के फाइनल मुकाबले में पौड़ी गढ़वाल की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
विद्यालय के प्रबन्धक हंसपाल बिष्ट, प्रधानाचार्य धनवीर चौहान ने सभी बालिकाओं और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है बल्कि पूरे उत्तरकाशी जिले के लिए प्रेरणादायक है. उन्हों कहा कि छात्राओं ने यह साबित किया है कि कठिनपरिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है.
प्रधानाचार्य चौहान ने बताया कि विद्यालय की बालिकाओं ने निरंतर अभ्यास और सटीक रणनीति के बल पर यह विजय प्राप्त की.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
जबरदस्ती बुलाए गए लोग, फिर भी खाली रही कुर्सियां : टीकाराम जूली
कलेक्टर के दरवाजे पर भीख मांगते लोग,जिनके नाम पर जला दीये 31 हजार दीप
अलग-अलग घटनाओं में दाे युवकाें ने की आत्महत्या
'अगर मैं वनडे में अच्छा करता, तो आज वनडे का कैप्टन भी मैं होता'
पश्चिम बंगाल : मालदा रेलवे मंडल में सुरक्षा का व्यापक इंतजाम, भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान