–जनता कमल के साथ है, तीसरी बार प्रदेश में बनेगी भाजपा सरकार: डिप्टी सीएम
प्रयागराज, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सपा के पास दुष्प्रचार के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। पार्टी कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाकर विपक्ष के दुष्प्रचार को नाकाम करें। 2027 में तीसरी बार उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है। जनता कमल के निशान के साथ है। यह बात शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयागराज जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन की पहली गुरु मां होती है और उसके बाद शिक्षकों गुरुओं के सान्निध्य में वो आगे बढ़ता है। जीएसटी के नए घोषित स्लैब के बारे में बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को उपहार देने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया। जीएसटी के नए स्लैब से सभी को लाभ होगा। इसके लिए पीएम मोदी, देश की वित्तमंत्री व जीएसटी कौंसिल को हार्दिक बधाई। नया स्लैब नवरात्र से लागू होगा। जीएसटी के इस नए स्लैब से छोटे-छोटे परिवार को लाभ होगा। पीएम मोदी व योगी के नेतृत्व में विकसित भारत व विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है। भविष्य में भारत विश्व की आर्थिक सामरिक शक्ति बनेगा। देश को मजबूत बनाने के लिए पीएम मोदी के स्वदेशी खरीदो, स्वदेशी बेचों के आह्वाहन पर चलना है। भारत आज आयातक भी है और निर्यातक भी हम हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान जैसे कई राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं लेकिन भारत आज हर स्थिति परिस्थिति से निपटने में सक्षम है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा चलेगा जिसके तहत संगठनात्मक कार्यक्रम के अलावा कार्यकर्ता पर्यावरण की रक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता अभियान भी चलाएं। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सहित पूरा विपक्ष बेचैन हैं। धोखेबाज हैं विपक्ष के लोग। मोदी योगी राज में जो कहा गया वो किया गया। सपा सरकार में सरकारी नौकरियों में किस तरह भर्तियां होती थीं ये किसी से छिपा नहीं। भाजपा सरकार में हर जाति वर्ग के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में विभिन्न भर्तियों में चयनित हुए हैं। सपा सरकार में किडनैपिंग, गुंडागर्दी, जमीन कब्जा होती है। यदि ये फिर सत्ता में आ गए तो यही फिर होने लगेगा। जनता कमल के साथ है।
वरिष्ठ पार्षद के निधन पर जताई शोक संवेदना
इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने प्रयागराज नगर निगम वार्ड 48 अलोपीबाग के वरिष्ठ पार्षद उमेश मिश्रा व भाजपा कार्यकर्ता सुभाष वैश्य के पुत्र व महेंद्र तिवारी के पुत्र के असामयिक निधन की सूचना पर डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए पुण्य आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, एमएलसी केपी श्रीवास्तव, कविता पटेल, विनोद प्रजापति, कुंज बिहारी मिश्रा, शशि वार्ष्णेय, मनोज कुशवाहा, राजेश गोंड, जिला मीडिया प्रभारीपवन श्रीवास्तव, सतीश चंद, विवेक मिश्रा, अजय शेखर कुशाग्र श्रीवास्तव ज्ञानेश्वर शुक्ला आशीष गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
6 सितंबर 2025: कुंभ राशि वालों के लिए बड़ा खतरा! क्या आपकी चिंताएं बनेंगी मुसीबत?
मीन राशिफल: 6 सितंबर को बिजनेस में बरसेगा पैसा, क्या होगा आपके भाग्य में? पढ़िए चौंकाने वाली भविष्यवाणी!
जब टॉप हीरोइन` बिना शादी के मां बनी अपने राखी भाई से ही रचा ली शादी
आमिर खान की भतीजी ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! हॉटनेस में देती हैं बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर
25 हजार चूहों` से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश