अजमेर, 12 नवम्बर(Udaipur Kiran) . अजमेर जिले के नसीराबाद-किशनगढ़ नेशनल हाईवे 48 पर Police Station श्रीनगर के खेड़ा तिराहे पर बुधवार को सुबह सवा पांच बजे राह चलते एक ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही कार ट्रेलर में घुस गई. इससे कार सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई. यूपी नंबर प्लेट की कार लड़की चला रही थी. टक्कर के बाद कार के एयरबैग भी खुल गए, लेकिन दोनों बच नहीं पाए. हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया. मृतकों के नाम 22 वर्षीय दीपक नागर और तानिया यादव बताए जा रहे हैं. मृतक युवक युवती की पहचान उनके दुर्घटनाग्रस्त वाहन से प्राप्त साक्ष्य से हुई है.
श्रीनगर थाने के एएसआई श्रवण ने बताया दुजाना गौतम बुद्ध नगर यूपी का रहने वाला युवक दीपक नागर है वहीं युवती, तानिया ग्रेटर नोएडा की है, दोनों युवक-युवती सत्यवती यूनिवर्सिटी दिल्ली में पढ़ते थे . 10 नवंबर को उदयपुर भ्रमण पर निकले थे. उदयुपर से दिल्ली जा रहे थे तभी श्रीनगर के खेड़ा चौराहे पर आगे चल रहे ट्रेलर में कार जा घुसी.हादसे में उनकी मौत हो गई है.
नसीराबाद सीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि युवक दिल्ली का रहने वाला था और युवती यूपी की रहने वाली थी. दोनों घूमने के लिए Rajasthan आए थे. दुर्घटना के बाद साक्ष्य तलाश कर परिजन को सूचना कर दी गई है. परिजन के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
श्रीनगर थाने के एएसआई श्रवण ने बताया कि दोनों के शव फिलहाल श्रीनगर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है. श्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष






