-ज्योतिर्विज्ञान, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित का किया गया स्वागत
कानपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीन दयाल शोध केंद्र के अंतर्गत संचालित ज्योतिर्विज्ञान, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र पाठ्यक्रमों में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ संस्कार गुरूवार को सभागार में आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य वक्ता सिद्धनाथ धाम के महंत महामंडलेश्वर अरूण पुरी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने के लिये सभी को आगे आना चाहिये, जब सनातन बचेगा तभी यह देश बचेगा। सनातन धर्मावलंबियों से आवाहन करते हुये उन्होंने कहा आज समय है देश में सभी को एकजुट होकर विदेशी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब दें।
मुख्य अतिथि के रूप में पनकी धाम के महंत महामंडलेश्वर बाबा कृष्णदास महाराज ने कहा कि विश्वविद्यालयों में इस प्रकार के दीक्षारम्भ संस्कार जैसे आयोजन एक बड़े बदलाव का संकेत है, यह बदलाव प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में हो रहा है वह बधाई के पात्र हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सनातन धर्म का नेतृत्व युवाओं के हाथों में होने पर यह देश फिर से एक बार विश्वगुरू बनेगा।
विशिष्ट अतिथि पीताम्बरा पीठ दतिया के आचार्य उमेश अवस्थी ने मनुष्य की कुंडली में राशियों और लग्न के बारे में बताते हुये कहा कि भारत वह देश है जहां सारी कालगणना के अनुसार तय होती हैं। आज भी पंचांग में बताया जाता है कि इस वर्ष राजा कौन है और मंत्री कौन है जिससे पूरे वर्ष का फलादेश निकाला जाता है।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति व शोध के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने ज्योतिर्विज्ञान, कर्मकाण्ड एवं वास्तुशास्त्र के विषय में बताते हुये कहा कि भारतीय प्राच्य विधाओं पर आधारित इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थी शिक्षित होकर समाज को जागरूक कर रहे हैं। समाज के लोगों को ज्योतिष, वास्तुशास्त्र के प्रति बदलते रुझान के कारण ये कोर्स नये रोजगार को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
सहायक निदेशक डॉ दिवाकर अवस्थी ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से बताया तथा संस्थान की संस्कृति और मूल्यों से परिचित भी कराया। कार्यक्रम में सहायक पुस्तकालयध्यक्ष डॉ श्वेता पांडेय ने पुस्तकालय के बारे में डॉ प्रशांत मिश्रा ने एन्टी रैगिंग के विषय में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मंच परिचय संगम बाजपेयी, स्वागत उद्बोधन डॉ श्रवण कुमार द्विवेदी व संचालन डॉ दिवाकर अवस्थी ने किया
इस मौके पर अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के अध्यक्ष आशुतोष बाजपेई, महासचिव योगेश बाजपेई व सचिव राजेश शुक्ला भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
पटना शूटआउट: ये शेरू सिंह कौन हैं? पारस अस्पताल में किस बिमारी का इलाज करा रहा था चंदन, सबकुछ जानें
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना