डेहरी इन सौन, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रोहतास जिले के कोचस प्रखंड क्षेत्र के भगीरथा गांव के समीप गुरुवार को ट्रक की टक्कर से कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनके पति व चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिलांतर्गत रुद्रपुर निवासी 60 वर्षीय देवंता देवी जायसवाल के रूप में हुई है। इस घटना में उनके पति गौरीशंकर जायसवाल व कार चालक ओडिसा निवासी अमित किसान गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों काे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया।जायसवाल दंपति अपने कार चालक के साथ ओडिसा से कोचस चौक होते हुए सासाराम चौसा पथ से अपने गांव रुद्रपुर जा रहे थे। ज्योहीं भगीरथा गांव के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के पिछले हिस्से से टक्कर हो गई और कार सड़क की चाट में जा पलटी।
आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना 102 एवं डायल 112 दी गई। दोनों टीमें एक साथ पहुंची। लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। दिनारा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्वजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
हिमंत को टिकट मत देना, RSS मानसिकता का है... मदनी ने सोनिया गांधी को लिखा था लेटर, असम के सीएम ने किया पलटवार
झूमर की तरह लटकते पेट को कीजिये मैदान की तरह सपाट, वो भी घर पर इस चमत्कारी उपाय से, जरूर पढ़े`
4 सितंबर को आएगा TVS का नया स्कूटर, नाम हुआ कंफर्म; हीरो और यमाहा को देगा सीधी टक्कर
Sunroof से लेकर Turbo Engine तक, क्या Hyundai Venue है परफेक्ट फैमिली कार?
वाह रे हेल्थ विभाग! AIIMS का ऐसा है हाल, यहां मिल रही है तारीख पर तारीख, ऑपरेशन के लिए नहीं है सामान