New Delhi, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . रादष्ट्रीय राजधानी में खेल और युवाओं के जोश का शानदार संगम देखने को मिलेगा, जब ‘सांसद खेल महोत्सव 2025 – ईस्ट दिल्ली’ का शुभारंभ 06 नवंबर 2025 को ईस्ट विनोद नगर स्टेडियम में होगा. यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस विजन के अनुरूप है, जिसके तहत भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह महोत्सव फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करने और खेलों को राष्ट्रीय विकास का अहम हिस्सा बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
तीन चरणों में होगा आयोजन
यह खेल महोत्सव 06 नवंबर से 07 दिसंबर 2025 तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा, जबकि 25 दिसंबर 2025 को इसका समापन समारोह भव्य रूप से मनाया जाएगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री (कॉरपोरेट मामलों एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग) और ईस्ट दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा करेंगे. वे युवाओं में खेल भावना और फिटनेस को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर प्रकाश डालेंगे.
11 खेल, 18 स्थानों पर मुकाबले
इस महोत्सव में 11 खेल विधाओं को शामिल किया गया है — जिनमें एथलेटिक्स, नमो रन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. ईस्ट दिल्ली के 18 विभिन्न स्थलों पर ये मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.
नीति और उद्देश्य
कार्यक्रम राष्ट्रीय खेल नीति 2025 के प्रमुख सिद्धांतों पर आधारित है, जिनमें शामिल हैं —
–
जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान और विकास,
– जनभागीदारी को बढ़ावा देकर खेलों को जनांदोलन बनाना,
– शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के साथ खेलों का समन्वय,
– पारंपरिक और आधुनिक खेलों को समान महत्व देना,
– खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करना.
30,000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
इस खेल महोत्सव में 30,000 से अधिक खिलाड़ी और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए सहयोग और प्रोत्साहन भी दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकें.
यह पहल ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ अभियानों की भावना को भी आगे बढ़ाती है, जो देश में स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हैं.
खेल और समुदाय का उत्सव
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों बल्कि विद्यालयों, कॉलेजों और स्थानीय समुदायों के लिए भी एक उत्सव होगा. यह युवाओं में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन को प्रोत्साहित करेगा.
सांसद खेल महोत्सव 2025 – ईस्ट दिल्ली निश्चित रूप से भारत के खेल कैलेंडर में एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा.
सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वे इस पहल में भाग लेकर खेल भावना और फिट इंडिया के संदेश को सशक्त बनाएं.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग





