फरीदाबाद, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सेंट्रल जोन में नाकाबंदी कर तीन देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की टीम द्वारा समय-समय पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 12 टीमों ने सेंट्रल जोन में 6 स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग करके 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान 300 से अधिक वाहनों को चेक किया. इस दौरान 86 वाहनों के चालान किये गये, जिनमें 63 चालान ब्लैक फिल्म के हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराध शाखाओं की टीम द्वारा औचक नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like

गायˈ के गोबर से हर साल 60 लाख रु कमा रहा किसान का बेटा नौकरी छोड़कर शुरू किया अनोखा बिजनेस﹒

ऊंटˈ ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

विदाई के बाद पत्नी को इस तरह चिढ़ा रहे थे पतिदेव, यूजर्स बोले- 'लगता है बेलन का साइज नहीं मालूम'

सुहागरातˈ की रात दुल्हन को आया चक्कर स्मार्ट दूल्हा ले आया प्रेगनेंसी किट फिर जो हुआ… टूट गए सारे अरमान﹒

पराईˈ औरत के लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते﹒





