अगली ख़बर
Newszop

सिरसा: पराली प्रबंधन को विद्यार्थियों ने रैली निकाल किसानों को दिया संदेश

Send Push

सिरसा, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पराली प्रबंधन को लेकर सिरसा जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने गुरुवार को रैली निकाल कर किसानों को जागरूक किया. रैली में कृषि विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने पराली या फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी. जिले के गांव दड़बा कलां, बणी, रानियां, गंगा, मिर्जापुर, खैरेकां आदि गांवों में राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आमजन को पराली न जलाने का संदेश दिया. स्कूली विद्यार्थी हाथ में पराली न जलाने के स्लोगन की पट्टिका लिए हुए थे. बच्चों ने पर्यावरण बचाएंगे, पराली नहीं जलाएंगे नारे के साथ गांव वासियों को संदेश दिया. जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकारियों, स्कूली अध्यापकों व विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से कहा कि पराली जलाने से जहां एक और पर्यावरण दूषित होता है, जलवायु पर बुरा असर पड़ता है, वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे बेलर की सहायता से पराली की गांठें बनाकर फसल अवशेष प्रबंधन करें, ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके. पर्यावरण को स्वच्छ रखना सबका सामूहिक कर्तव्य है, इसलिए किसान पराली को जलाए न, बल्कि इसका बेहतर प्रबंधन करें. पराली जलाने से भूमि के मित्र कीट भी इसकी चपेट में आ जाते हैं तथा इसका धुआं स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है.

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें