पन्ना, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के पन्ना जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में Saturday को गुनौर थाना पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी कार्रवाई में बिक्री के उद्देश्य से परिवहन की जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब सहित क्रेटा वाहन को जप्त किया गया है.
गुनौर थाना प्रभारी निरीक्षक माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि Saturday को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मढ़ा मझियारी का एक व्यक्ति एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 35 जेडबी -2797 में अवैध शराब लेकर अपने घर की ओर जा रहा है. थाना प्रभारी गुनौर द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर देखा तो कुछ दूर पर एक व्यक्ति अपनी गाड़ी से देशी मदिरा की पेटियाँ निकालकर तालाब की मेड़ पर छिपाता हुआ दिखा. पुलिस वाहन को देखकर उक्त संदेही व्यक्ति मौके से भाग गया. पुलिस टीम द्वारा मौके से कुल 10 पेटी देशी मदिरा प्लेन की (प्रत्येक में 50 क्वार्टर, कुल 500 क्वार्टर, 180 एम.एल. प्रति क्वार्टर), कुल 90 लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमत करीब 45,000 रूपये एवं वाहन क्रेटा कार अनुमानित कीमत करीब 12 लाख सहित कुल मशरूका कीमती करीब 12 लाख 45 हजार रूपये का जप्त किया जाकर मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना गुनौर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया है. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जावेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
दीपावली: कार्तिक मास के पंचदिवसीय उत्सव का महत्व और अनुष्ठान
एक छिपकली आपकी बदल सकती है किस्मत धन की कमी` हो सकती है दूर जानिए कैसे होगा संभव
सोने की चमक में चाँदी ने मारी बाज़ी! क़ीमत गिरी, पर ख़रीदारों की लग गई लाइन, जानें पूरा खेल
आज का राशिफल, 26 अक्टूबर 2025: त्योहारों के बाद का यह रविवार, कौन करेगा आराम और किसकी चमकेगी क़िस्मत
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे मैच के बीच में आई बुरी खबर, इस काऱण रोका गया मैच