Next Story
Newszop

महिला का हत्यारा गिरफ्तार, लाश कब्र से निकालकर सौंपी परिजनों को

Send Push

मंदसौर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । विगत दिनों गरोठ थाना क्षेत्र अंतर्गत राम नगर गांव स्थित चंबल नदी में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने पदार्फाश कियाहै। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं शव को कब्र से निकालकर परिजनों को सौंपा गया है।

गरोठ थाना क्षेत्र के रामनगर बरामा गांव के बीच चंबल नदी के पास 29 जून को एक महिला का शव मिला। मृतका की पहचान गरोठ निवासी 21 वर्षीय रानू मेहर के रूप में हुई। रानू के परिजनों ने 25 जून को गरोठ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कराडिया का खेड़ा निवासी 26 वर्षीय रामनिवास मेहर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हत्या के बाद शव रामनगर में फेंक दिया था। पोस्टमॉर्टम के बाद गरोठ के अंजलि नदी के पास कब्रिस्तान में दफना दिया था। शुक्रवार शाम 4 बजे नायब तहसीलदार जिनेंद्र कुमार निगम की मौजूदगी में शव को निकाला गया। मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिस बल और ग्रामीण भी थे। थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डीएनए टेस्ट से मृतका की पहचान सुनिश्चित की गई। मृतका के परिजन गुमशुदगी के बाद से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वे पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। शुक्रवार शाम 4 बजे पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को निकालकर परिजनों को सौंप दिया।

इसलिए की हत्या

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि राम निवासी पिता उदयराम सोलंकी निवासी कराउिया भी रानू मेहर की गुमशुदा दिनांक से गांव से गायब था। संदेही रामनिवास पर पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि राून और आरोपी राम निवासी दोनों एक दूसरे से पे्रम करते थे। परंतु सामाजिक बंधन के कारण उनकी शादी संभव नहीं थी। परंतु रानू बार बार राम निवास के साथ रहने व उससे शादी का दबाव बना रही थी। इस पर रामनिवास ने रानजू मेहर को उसके घर से बुलाकर जंगल में ले जाकर रानू का गला दबाकर हत्या कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Loving Newspoint? Download the app now