रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात : विनोद अग्रवाल
सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण युवाओं के लिए मिसाल : प्रिया अग्रवाल
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूर्व President रामनाथ कोविंद गुरूवार को अचानक मुरादाबाद पहुंचे और मुरादाबाद के पांच सितारा होटल हाली डे रिजेंसी में रूके. जहां महापौर विनोद अग्रवाल व्यवसायी महेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने परिवार संग उनका स्वागत अभिनंदन किया. पूर्व President रामनाथ कोविंद Uttarakhand के हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे लेकिन फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण वह सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान वह कुछ देर पीतलनगरी में रूके. होटल हाली डे में भोजन व जलपान करके वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा पूर्व President रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है. उनका सान्निध्य और आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. जिस विनम्रता और सरलता से उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया, वह वाकई अनुकरणीय है. प्रिया अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम सभी के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व President रामनाथ कोविंद हमारे बीच पधारे. उनकी सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण भाव युवाओं के लिए एक मिसाल है. उनका स्वागत करना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा. कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का माहौल रहा. भोज उपरांत रामनाथ कोविंदमुरादाबाद से अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल के अलावा विकास अग्रवाल, शेली अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सहित शहर के अन्य प्रमुख व्यवसायी, गणमान्य नागरि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
 - आरएसएस पर पाबंदी लगनी चाहिए... सरदार पटेल के लेटर का जिक्र कर खरगे ने क्यों कहा ऐसा
 - 'जिद्दी इश्क' टीजर: स्कूल की टीनेज बंगाली बच्ची जिसे टीचर से हो गया है बेहिसाब इश्क, खूनी होनेवाला है इसका अंत
 - बुरी तरह फेल हुई ट्रंप की पॉलिसी, चीन के आगे झुकना ही पड़ा, लेकिन...
 - Rajasthan High Court को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां का सर्च अभियान जारी
 - मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ





