देवरिया, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की महुआडीह पुलिस ने एक अपहृत नाबालिग लड़की काे सकुशल बरामद करते हुए चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।
एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि मामला छह अगस्त का है। यहां रहने वाले पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी किसी के बहकावे में आकर घर से कहीं चली गई है। पुलिस जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार की लड़की करीब आठ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी नरगिस खातून के संपर्क में आई थी। दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया और फिर बातचीत शुरू हो गई। करीब एक महीने पहले नरगिस उनके घर भी आई और फिर उसे अपने साथ बलिया ले गई।
एसपी ने बताया कि नरगिस ने अपने पिता मोहम्मद अलाउद्दीन और दो बहनों नगमा और आयशा बेगम के साथ मिलकर साजिश रची। इसके तहत उन्हाेंने लड़की को बहला-फुसलाकर छह अगस्त को बलिया बुलाया। यहां से नरगिस अपनी बहन और पिता की मदद से लड़की को अपने घर संता नंबर 8, बस्ती बर्नपुर, थाना हीरापुर, जिला बर्धमान, आसनसोल, पश्चिम बंगाल ले गई। पुलिस ने चारों आरोपिताें नरगिस खातून, उसके पिता मोहम्मद अलाउद्दीन, बहन नगमा और आयशा बेगम को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
You may also like
नींद में गैर महिला के अश्लील सपने देखˈ रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर करˈ देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले
चिया सीड्स की खेती: किसानों के लिए लाभकारी विकल्प
साधुओं के कपड़ों के रंगों का रहस्य: भगवा, सफेद और काला
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली नीताˈ कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी