देहरादून, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सनातन धर्म की आड़ में ठगी और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को देहरादून में मीडिया से बातचीत में धामी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई “कालनेमि” सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं। सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
मध्य प्रदेश के गाँधी सागर अभयारण्य में मिला दुर्लभ “स्याहगोश''
(संशोधित) छत्तीसगढ़ः सुकमा में दो इनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार
एसकेएमयू के एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा बोर्ड के निर्णय पर लगाया मुहर
राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को पकड़ने वाले 11 पदाधिकारी हुए सम्मानित
अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ई-साक्ष्य ऐप का करें उपयोग : एसपी