कानपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज के गेट नंबर 26 से शुक्रवार को एक युवक ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक के नंबर के जरिए परिजनों को सूचना दी। देर रात से बिजली कटौती होने से पुलिस बैराज के गेट बंद नहीं करा सकी और बहाव तेज होने के कारण गोताखोर भी गंगा में उतरने का खतरा मोल नहीं ले रहे थे। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ-साथ आला अधिकारियों की मौजूदगी में गोताखाेर युवक की तलाश कर रहे हैं।
मूलरूप से उन्नाव के पावा परियार के रहने वाले पीड़ित पिता ननकू ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी रामदुलारी बड़ा बेटा गोविंद छोटे बेटे ओम प्रकाश (26) के अलावा तीन बेटियां संतोष शांति व सोनम हैं। ओम प्रकाश पुताई का काम करता था। करीब चार साल पहले उसकी शादी सीमा नाम की लड़की के साथ हुई थी। दोनों से एक तीन साल की बेटी वंशिका भी है। ओमप्रकाश अलग रहता था। करीब एक सप्ताह पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी अपने मायके चली गई। उसने कई बार अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए कॉल भी किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शुक्रवार को वह गृहस्थी का सामान लेने की बात बोलकर घर से निकला था।
वह अपनी बाइक से सीधा गंगा बैराज पहुंचा यहां पर बैराज गेट नंबर 26 के सामने अपनी बाइक खड़ी कर जाली से सीधे नीचे कूद गया। कुछ लोगों ने उसे ऐसा करता देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को जानकारी दी। मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर ओमप्रकाश की सास पर आरोप लगाए हैं।
एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने गंगा में छलांग लगा दी है। पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
ऑस्टियोपोरोसिस से बचना है तो अपनाएं ये 5 देसी उपाय
टीम का ध्यान वनडे विश्व कप 2025 पर केंद्रित है: स्मृति मंधाना
मोटापा कम करने में चमत्कारी है ये बीज, जानिए कैसे करें सेवन
ईडी को नहीं मिलता सबूत तो परिवार के सदस्यों को बनाते हैं निशाना: शक्ति सिंह गोहिल
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के इवेंट्स का विस्तृत कलेंडर जल्द जारी होगा : संजय अडेसरा