—देह व्यापार की सूचना पर हुई कार्रवाही,छापेमारी के बीच दो विदेशी लड़कियां मौके से फरार
वाराणसी,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के एक होटल में देह व्यापार की सूचना पर बुधवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने चार युवतियों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान दो विदेशी युवतियां भागने में सफल रही. पुलिस टीम की कार्रवाही से इलाके के होटल संचालकों में हड़कम्प मच गया.
डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार के निर्देशन में एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा व इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की. हिरासत में ली गई युवतियों में तीन कोलकाता और एक दिल्ली की रहने वाली है. दिल्ली की युवती कॉल सेंटर में जॉब करती हैं. युवतियों ने पूछताछ में पुलिस अफसरों को बताया कि वाराणसी में पहले भी कई बार धंधे के लिए आ चुकी है. एजेंट के माध्यम से बुकिंग पर यहां आती हैं. एजेंट ही उनके आने, जाने और रहने की व्यवस्था करते है. होटल को पीयूष जायसवाल नामक व्यक्ति ने संचालन के लिए लिया है. पीयूष ने होटल में ओयो की फ्रेंचाइजी ले रखी है. होटल टाउन हाउस में गाजीपुर निवासी उमेश यादव प्रबंधक है.
पुलिस टीम ने जब होटल में छापेमारी की, तो अलग-अलग कमरों में चार लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. कमरों से कई संदिग्ध चीजें भी मिली हैं. एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने होटल में जांच पड़ताल किया तो पाया कि होटल मानक के अनुरूप संचालित नहीं हो रहा है. यहां देह व्यापार जैसी चीजों को अंजाम दिया जाता है. मौके से चार लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिली. जिन्हें हिरासत में लिया गया गया है. होटल का मालिक यहां नहीं मिला. होटल मालिक और संचालक के खिलाफ विधिक कार्रवाही की जा रही है. डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार के अनुसार होटल में दबिश के दौरान 02 विदेशी मूल की लड़कियां भी होटल में थी. छापेमारी के दौरान पीछे खिड़की के रास्ते से फरार हो गई हैं. जिसकी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुई है. जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि होटल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर होटल को सील करने की कार्यवाही की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी





