कटिहार, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के सुखासन गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान एनआईए की टीम ने ग्रामीण इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया और उनके परिवार को लिखित नोटिस सौंपा है। इकबाल के भाई वसीक ने बताया कि छापेमारी सर्च वारंट के आधार पर की गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनआईए की टीम ने गांव में करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी छापेमारी पहले कभी नहीं देखी। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कार्रवाई किस वजह से हुई है और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी है।
एनआईए की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अधिकारी और ग्रामीण फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
रोहित शर्मा के मिलने इस दिन भारत आएंगे विराट कोहली, फिर साथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, हुआ बड़ा खुलासा
ICC Women's ODI World Cup: भारत- दक्षिण अफ्रीका मैच आज, ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 5 टी20 भी खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, सूर्या (कप्तान), संजू, अभिषेक, बुमराह…..
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी` पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
स्कूटी में हुए धमाके के बाद जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा