अगली ख़बर
Newszop

जमीन विवाद को लेकर महिला की हत्या, तीन आरोपित गिरफ्तार

Send Push

सरायकेला, 02 अक्टूबर (हि.स. ). सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. खरसावां थाना क्षेत्र के आमदा ओपी इलाके में बुधवार को कोलाइडीह गांव निवासी कनकलता प्रधान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने गुरुवार को जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपितों में जीवनधन प्रधान, राजकुमार प्रधान और पंकज प्रधान शामिल हैं. बताया गया कि मृतका और आरोपितों के बीच जमीन मापी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. जब मृतका किसी कार्य से आमदा क्षेत्र आई, तभी पहले से घात लगाए बैठे तीनों आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मृतका के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी अभियान शुरू की. छापेमारी के दौरान आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून से सनी तलवार बरामद की है. इसके अलावा खून लगे कपड़े, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी पुलिस ने कब्जे में ली है.

एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपित जीवनधन प्रधान के खिलाफ कुचाई थाना क्षेत्र में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि छापेमारी टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ा गया. इस टीम में पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, खरसावां थाना प्रभारी गौरव और रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे.

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें