कोलकाता, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके), कोलकाता ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। इस दौरान पोर्ट ने कुल 17.18 मिलियन मीट्रिक टन माल का संचालन किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.21 प्रतिशत अधिक है।
एसएमपीके की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार, पिछले साल की पहली तिमाही में पोर्ट द्वारा 14.2 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का संचालन किया गया था। इस वर्ष की पहली तिमाही में कंटेनर ट्रैफिक में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई, जो 29.02 प्रतिशत बढ़कर दो लाख 34 हजार 270 टीईयू (ट्वेंटी फीट इक्विवेलेंट यूनिट्स) तक पहुंच गया।
———
प्रमुख वस्तुओं में भी भारी बढ़ोतरी
माल ढुलाई में बढ़ोतरी केवल कुल आंकड़ों तक सीमित नहीं रही, बल्कि कई प्रमुख वस्तुओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
वनस्पति तेल का संचालन 33.21 प्रतिशत बढ़कर 1.095 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गया।
कोकिंग कोल की ढुलाई 34.28 प्रतिशत बढ़कर 2.653 मिलियन मीट्रिक टन हो गई।
वहीं पेट्रोलियम, ऑयल और ल्यूब्रिकेंट्स (पीओएल) की मात्रा 14.45 प्रतिशत बढ़कर 2.495 मिलियन मीट्रिक टन दर्ज की गई।
एसएमपीके के कोलकाता और हल्दिया स्थित जुड़वां डॉक सिस्टम पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ नेपाल और भूटान जैसे स्थलीय पड़ोसी देशों की व्यापार आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। पोर्ट प्रबंधन ने इस उल्लेखनीय वृद्धि का श्रेय रणनीतिक योजना, आधारभूत ढांचे के उन्नयन और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण को दिया है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बावजूद कोच गंभीर ने इन खिलाड़ियों पर जताया गुस्सा
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या