Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 : गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हराया

Send Push

अहमदाबाद, 02 मई . आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ गुजरात की टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 74 रन बनाए लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. गुजरात की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए जबकि ईशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जे को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले, गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को 225 रनों का लक्ष्य दिया. सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाए. गुजरात के लिए गिल ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाए जबकि बटलर ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से जयदेव उनादकट ने अंतिम ओवर में तीन विकेट झटके.

पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और सुदर्शन ने एक बार फिर गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. गिल और सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से गुजरात ने पावरप्ले का अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. सुदर्शन ने इसके साथ ही टी20 में 2000 रन पूरे किए और वह कम पारियों में ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. सुदर्शन हालांकि, अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद गिल और बटलर ने मोर्चा संभाला. गिल ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन वह रन होकर पवेलियन लौटे.

बटलर ने फिर आक्रमक पारी खेलना जारी रखा और 31 गेंदों पर पचासा पूरा किया. बटलर भी लंबा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. बटलर जब आउट हुए तो गुजरात का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका था. पैट कमिंस ने आखिरी ओवर डालने के लिए उनादकट को भेजा. उन्होंने दूसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया जो 16 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर राहुल तेवतिया भी छह रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर छठी गेंद पर राशिद खान खाता खोले बिना आउट हुए. शाहरुख खान दो गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद लौटे. सनराइजर्स के लिए उनादकट के अलावा कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिला.

—————

/ प्रभात मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now