कठुआ, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . नशा तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने बिलावर पुलिस स्टेशन के फिंतर इलाके से लगभग 8.18 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बिलावर इंस्पेक्टर जहीर मुश्ताक के नेतृत्व में बिलावर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने वाहनों की जाँच के लिए फिंतर क्षेत्र पर एक विशेष नाके के दौरान जेके08के-5624 नंबर की एक गाड़ी को जाँच के लिए रोका. वहीं पुलिस दल को देखकर चालक ने गति बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस दल ने पीछा करके गाड़ी को रोक लिया. जाँच के दौरान वैन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों से 8.18 ग्राम चिट्टा जैसा पदार्थ और दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए. तस्करों की पहचान सतीश कुमार पुत्र आसा राम निवासी तहसील भड्डू जिला कठुआ और बब्बू सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डडवारा तहसील बिलावर जिला कठुआ के रूप में हुई. इसके बाद बरामद सभी नशीले पदार्थों की खेप और उसमें सवार वाहन को जब्त कर लिया गया और दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में बिलावर पुलिस स्टेशन में धारा 8/21/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर 160/2025 दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

HBTU Vacancy 2025: कानपुर की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी; देखें कहां और कैसे भरें फॉर्म

भारत पानी को हथियार बना रहा... सिंधु जल संधि को लेकर गिड़गिड़ाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति, 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए बताया खतरा

आखिरकार 59ˈ साल के सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…﹒

पश्चिम बंगाल: शिमनगर में कफ सिरप को लेकर पुलिस और बीएसएफ के जवान भिड़े, तीन घायल

जयपुर में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, इलाके में मचा हड़कंप





