गुवाहाटी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज से ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) और ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) सिलचर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) गुवाहाटी से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:30 बजे अगरतला पहुंचेगी। ये ट्रेनें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के चलते लमडिंग-बदरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
मध्य प्रदेश के गाँधी सागर अभयारण्य में मिला दुर्लभ “स्याहगोश''
(संशोधित) छत्तीसगढ़ः सुकमा में दो इनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार
एसकेएमयू के एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा बोर्ड के निर्णय पर लगाया मुहर
राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को पकड़ने वाले 11 पदाधिकारी हुए सम्मानित
अपराधियों को सजा दिलाने के लिए ई-साक्ष्य ऐप का करें उपयोग : एसपी